डलहौज़ी हलचल (शिमला) : शिमला के रोहड़ू उपमंडल के तहत चिडग़ांव में हुए एक हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में पांच अन्य लोगों के घायल होने का समाचार है । हादसा उस समय हुआ जब एक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । टिप्पर में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वालेज नेपाली मूल के मजदूर सवार थे। मृतकों में जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) शामिल है।
जय बहादुर और दिल बहादुर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि चालक दिनेश बहादुर ने घावों के ताव को न सहते हुए अस्पताल में दम तोड़ दिया । ये सब काम करके टिप्पर में अपने घर जा रहे थे कि चालक ने खशधार में टिप्पर पर से नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में गिर गया। हादसे के बाद घटनास्थल चीखों पुकार से गूंज उठा । स्थानीय लोग मौके पर आकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया वहीँ उन्होंने पुलिस को हादसे के सम्बन्ध में बताया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला। उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू में इन्हें लाया गया है।
हादसे में मारे गए कर्मचारी चिडगांव में सड़क निर्माण में लेबर का काम करते थे। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है। हादसे को लेकर चिडगांव थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जाँच करने में जुट गई है।