Shimla News : डलहौज़ी हलचल (Shimla) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चौथे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ विधानसभा पहुंचे। मुख्य बात ये थी की मुख्यमंत्री बजट पेश करने के लिए अपनी ऑल्टो कार में खुद ड्राइव करके विधानसभा पहुंचे ।
गौरतलब है कि पिछली बार भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए विधानसभा में अपनी ऑल्टो कार में ही पहुंचे थे। मुख्यमंत्री इस बार भी अपनी 21 साल पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री की सादगी और सफेद ऑल्टो कार एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई। मुख्यमंत्री की पुरानी कार, जो सुरक्षाकर्मियों के दल और चमचमाती कारों से घिरी हुई थी, सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
सुखविंदर सिंह सुक्खू 2003 में भी पहली बार विधानसभा इसी कार में सवार होकर पहुंचे थे जब वे पहली बार विधायक बने थे । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “एक व्यक्ति को कभी भी अपने अतीत को नहीं भूलना चाहिए, चाहे वह जितना बड़ा पद हासिल कर ले।” मुख्यमंत्री ने आज अपने कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत किया। 14 फरवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ, जिसमें राज्यपाल ने अभिभाषण दिया था। 29 फरवरी को बजट सत्र समाप्त हो जाएगा।