Shimla Road Accident | डलहौज़ी हलचल (shimla): शिमला जिला के जुब्बल में मंगलवार को बड़ा हादसा पेश आया है। सरस्वती नगर पुलिस चौकी के तहत नंदपुर सड़क पर चींग कैंची के पास एक कार गहरे नाले में जा गिरी।
हादसे में चार लोगों की की मौत हुई है जो कि पति-पत्नी थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह हुआ है। मारुति कार (HP 39-0875) में सवार होकर चारों लोग कहीं जा रहे थे। जुब्बल में नंदपुर सड़क पर चींग कैंची के पास चालक का बैलेंस अचानक बिगड़ा और कार सड़क से लुढ़कर गहरे नाले में जा गिरी। कार में सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान मनीष (42) पुत्र भागमल,अंजना (38) पत्नी मनीष गांव नंदपुर जुब्बल, जगत राम (70) पुत्र रामदास गांव पुराना जुब्बल और बिमला (60) पत्नी जगत राम, गांव पुराना जुब्बल के रूप में हुई है।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की छानबीन की जा रही है।
Shimla Road Accident : शिक्षा मंत्री ने जुब्बल में हुई सड़क दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त
उधर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल के नंदपुर सड़क में चीग कैंची नजदीक काली माता मंदिर पटवार सर्कल अन्टी उप तहसील सरस्वती नगर में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बेहद दुखद है जिसमें 04 लोगों की मृत्यु हुई है। शिक्षा मंत्री ने भगवान से मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सेहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।