skip to content

Sirmour News : जिला सिरमौर के  चांदनी में हुआ संजय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

Dalhousie Hulchul
Sirmour | #Sirmour
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Sirmour News : डलहौज़ी हलचल (संगडाह) विजय आजाद   : सूर्य नवयुवक मंडल द्वारा चांदनी में संजय मेमोरियल क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि  यश स्पोर्ट्सम नाहन के मालिक समाज सेवक  योगेश ठाकुर (योगी) ने अपने कर कमलों से किया  ।  उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जय बजट ऑप्टिकल के मालिक पवन ठाकुर उपस्थित रहे ।

सूर्य नवयुवक मंडल के प्रधान यशपाल ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 टीमे भाग ले रही है तथा इस टूर्नामेंट का समापन समारोह 3 जनवरी को होगा।  योगेश ठाकुर (योगी) ने  संबोधित करते हुए संदेश दिया कि आजकल इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हर जगह पर होनी चाहिए क्योंकि जिस प्रकार से आज का नौजवान नशे की चपेट में आ रहा है उ।  ससे बचने के लिए खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हर नौजवान नशे से दूर रह सकता है और एक सभ्य समाज की स्थापना हो सकती है ।

इसके बाद उन्होंने एक नए नशे के बारे में अवगत करवाया जो नशा है मोबाइल फोन ।  जिस तरह से आज की जनरेशन के बच्चे सभी मोबाइल की तरफ जा रहे हैं ।  कुछ सालों तक यही हाल रहा तो हर एक परिवार पर इसका बहुत घातक असर पढ़ने वाला है । एक शोधकर्ता के अनुसार यह भी बताया गया है कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो हर एक परिवार से एक बच्चा मोबाइल की  चपेट में आकर पागल हो सकता है ।

गौरतलब है कि मुख्य अतिथि  योगेश ठाकुर ने सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी को अपनी तरफ से एक क्रिकेट बैट भी भेंट किया। तथा अगले वर्ष होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में सूर्य नवयुवक मंडल चांदनी को अपनी तरफ से किट देने की घोषणा की ।  उनके साथ आए हुए विशिष्ट अतिथि पवन ठाकुर ने अपनी स्वेच्छा से  नवयुवक मंडल को 5100 की धनराशि भेट की  l स्थानीय नवयुवकमंडल मंडल द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के लिए आग्रह किया।

Sirmour
Sirmour | #Sirmour
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।