Himachal News : डलहौज़ी हलचल (सिरमौर) कपिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां सड़क किनारे खड़ी कार लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान गाड़ी के अंदर मौजूद तीन वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वही लाचार पिता अपने मासूम बच्चे को नहीं बचा पाया और उसकी आंखों के सामने ही बेटे ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मामला उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के समीप डोम के बाग का है। चालक गोविंद निवासी गेहल तहसील संगड़ाह मारूति कार (नंबर एचपी 79-2643) में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसका 3 वर्षीय मासूम बेटा अभिराज गाड़ी की पिछली सीट पर सोया हुआ था।
लेकिन रास्ते में गाड़ी से धुआं उठता देख चालक गाड़ी से बाहर निकल आया और उसे चेक करने लगा। लेकिन इसी दौरान गाड़ी खुद-ब-खुद चलने लगी और गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद मासूम को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के खाई में गिरने से बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
![Himachal](https://dalhousiehulchul-com.in10.cdn-alpha.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-02-at-14.52.47-Copy-1187x720.jpeg)