Sirmour News : डलहौज़ी हलचल (Sirmour) : सिरमौर जिला के कालाअंब में एक दुखद हादसा सामने आया है । इस दर्दनाक हादसे में एक ढाई वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूब जाने से मौत हो गई है ।
सिरमौर जिला (Sirmour) के कालाअंब में शिवम कोटस्पिन फैक्ट्री परिसर में ये दुखद हादसा सामने आया हैं । मृतक बच्चे का पिता रामसिंह यहां अपने परिवार के साथ रहता था। पीड़ित परिवार उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है।
शनिवार की सुबह ढाई वर्षीय नैतिक पुत्र रामसिंह खेल रहा था। खेलते-खेलते नैतिक कमरे से बाहर निकल गया। उसने हाथ में कोल्ड ड्रिंक ले रखी थी । इस दौरान बच्चा क्वार्टर से करीब 20 मीटर की दूरी पर गंदे पानी के टैंक में जा गिरा। बच्चे की मां ने उसे तलाशना शुरू किया। माता पूजा देवी के अलावा आसपास के पड़ोसी भी बच्चे को तलाश करने लगे।
पिता रामसिंह ने भी आसपास खेलते हुए अपने बच्चे को खोजा । रामसिंह ने अचानक पानी के टैंक की ओर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । जब तक टैंक से बच्चा निकाला जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे की दर्दनाक मौत हो चुकी थी ।
उधर, पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत कालाअंब थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।