डलहौज़ी हलचल (Solan) : सोलन के बद्दी में शुक्रवार को एक कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर इसमें फंस गए।
ऐसा बताया जा रहा है कि जिस समय फक्ट्री में आग लगी तब इसमें करीब 50 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे थे । दोपहर करीब 2 बजे दोपहर के भोजन के समय फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद यहाँ पर काम कर रहे मजदूर बाहर की ओर भागने लगे लेकिन ऊपर की मंजिल पर मौजूद मजदूर फंस गए। आग इतनी भयावह थी कि कुछ मजदूर जान बचाने के लिए छत से कूद गए जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं ।
आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई। हालाँकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि 30 मजदूरों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है। 20 मजदूरों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 5 मजदूरों को चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है।
उधर उपायुक्त सोलन (Solan) मनमोहन शर्मा ने बताया कि उन्हें आज दोपहर को कंपनी में आग लगने की सूचना मिली और कुछ मजदूरों ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई और घायलों को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ सहित बद्दी के अस्पतालों में भेजा गया है और प्रशासन की तरफ से हर तरफ की फौरी राहत के लिए टीम भेज दी गई है. राहत बचाव के लिए NDRF की टीम सहित फायर ब्रिगेड की टीम गई है।
उपायुक्त सोलन (Solan) मनमोहन शर्मा ने कहा कि आग लगने के कारण क्या थे? कंपनी नियमों की पालना कर रही थी या नहीं? यह सब जांच का विषय है। कुछ लोगों ने आग से बचने के लिए छत से भी छलांग लगाई है, जिन्हें चोटें आई है। उन्होंने कहा समय रहते बचाव कार्य शुरू किया गया है। अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है।