Poonam Pandey Death : क्या सच में हो गई है पूनम पांडे की मौत, बना संशय

Dalhousie Hulchul
PoonamPandeyDeath  
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Poonam Pandey Death  : डलहौज़ी हलचल  :  शानदार अभिनय और अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन का समाचार आने से सनसनी मची हुई है ।

एक्ट्रेस के पूनम पांडे मनेजर ने जब  सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी तो उनके हजारों प्रसंशकों में शोक की लहर दौड़ गई । हालाँकि किसी को भी उनकी मौत का यकीन नहीं है और वे ये  सवाल उठा रहे  है कि अगर पूनम पांडे की सच में मृत्यु हो गई है तो उनका शव कहां है?

Poonam Pandey Death : डेथ स्टेटमेंट जारी करने वाले शख्स का नंबर भी फेक

आपको बता दें कि पूनम पांडे जिस क्षेत्र में रहती है। उस क्षेत्र में भी पूनम पांडे की मौत की कोई जानकारी नहीं है। उधर  पूनम पांडे की बहन का मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है। साथ ही पूरे परिवार के नंबर भी बंद बताये जा रहे  है। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट से ये भी पता चला है  कि पूनम पांडें का डेथ स्टेटमेंट जारी करने वाले शख्स का नंबर भी फेक है।

अभिनेत्री के अधिकारिक इंस्टाग्राम  पर आई थी पूनम पांडे की मौत की खबर

गौरतलब है कि पूनम पांडे को लेकर आज सुबह उनके अधिकारिक इंस्टाग्राम  पर एक पोस्ट आई थी । एक्ट्रेस के  मैनेजर ने यह पोस्ट की थी। जिसमें कहा गया था कि पूनम पांडे की  सर्वाइकल कैंसर से दुखद मौत हो गई है। पोस्ट में कहा गया था कि  ‘आज की सुबह हमारे लिए बेहद मुश्किल साबित हुई है। हमें ये बताने में बेहद दुख है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने पूनम को खो दिया है। इस दुख की घड़ी में हम आपसे प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं।’

को-स्टार विनीत कक्कड़ ने किया दावा फर्जी है पूनम की मौत की खबर

यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया। उधर एक्ट्रेस पूनम पांडे के को-स्टार विनीत कक्कड़ ने दावा किया कि यह खबर 100 प्रतिशत फर्जी है। उन्होंने कहा कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था, जैसा कि कुछ मीडिया द्वारा आरोप लगाया गया है। विनीत ने अभिनेत्री पूनम पांडे की निधन की खबर को 100 प्रतिशत फर्जी बताया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।