Solan News : डलहौज़ी हलचल (Solan): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग की और से आयोजित तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की सीरीज में हिमाचल B टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर अपना कब्जा किया।
ये सीरीज 12,13 फरवरी को बद्दी यूनिवर्सिटी के एकलव्य क्रिकेट खेल मैदान में आयोजित करवाई गई। जिसमे प्रदेश के हर जिले से चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन के मैच में हिमाचल B टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 115 रन का लक्ष्य A टीम को दिया। जिसमे सर्वाधिक स्कोर अजय शर्मा 59 रन ईशान नेगी 25 रन और 17 रन मनोहर ने अपनी टीम के लिए बनाए। गेंदबाजी में हिमाचल A टीम के खिलाड़ी गुरमीत धीमान,जोंटी वर्मा और कृष कुमार को तीन तीन विकेट मिले और एक विकेट निहाल चंद को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल A टीम मात्र 69 रनों पर सिमट गई। अंकू नेगी ने सर्वाधिक 11 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। गेंदबाजी में हिमाचल B टीम के खिलाड़ी अनिल भारद्वाज और अजय शर्मा को तीन तीन विकेट, इरशाद को दो विकेट और मनीष को एक विकेट मिला। दुसरे मैच में हिमाचल B टीम ने फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 130 रनों का लक्ष्य हिमाचल A टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल A टीम ने 120 रन ही बना पाई। फाइनल मुकाबले में हिमाचल B टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 146 रनों का लक्ष्य हिमाचल A टीम के सामने रखा। जिसमें अजय ठाकुर ने 30 रन अनिल भारद्वाज ने 25 रन और अजय शर्मा ने 22 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदवाजी में अंकू नेगी को 3 विकेट निहाल और जोंटी को दो दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचली A टीम ने 17.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें सबसे ज्यादा रन गुरमीत धीमान ने 44 उर्फान ने 19 और अंकित ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी में मनीष तंवर को दो विकेट अनिल और अजय को एक एक विकेट लिए मिला। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच गुरमीत धीमान चुने गए।
इस मौके पर पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी तलविंदर सिंह, एमडी केयर टैक फार्मा सुमित सिंगला और बलविंदर ठाकुर पूर्व अध्यक्ष बीबीएनडीए मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। और सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामना दी।