skip to content

Road Safety  :  अंग्रेजी विषय में जुड़ेंगे सड़क सुरक्षा पर अध्याय

Dalhousie Hulchul
Road Safety
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Road Safety : डलहौज़ी हलचल  (Solan) कपिल शर्मा :  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) सोलन में  नए सत्र से दस जमा एक तथा   जमा  दो कक्षाओं  के अंग्रेजी विषय में सड़क सुरक्षा (Road Safety) पर अतिरिक्त अध्याय तैयार करने के लिए  राज्य के अंग्रेजी विषय के स्रोत व्यक्तियों हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ।

कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर वीना ठाकुर,   जिला सिरमौर से अंग्रेजी प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ,सोलन से  पुष्पेंद्र कौशिक, कुशाग्र मेहता, डॉक्टर प्रीतिपाल तथा विजय कुमार ने तीन दिवसीय कार्यशाला में दोनों कक्षाओं के लिए अतिरिक्त अध्याय को तैयार करने  तथा उसके साथ ही उन अध्यायों हेतु व्यवहारिक  प्रश्नोत्तरी तैयार करने पर गहन चर्चा की। कार्यशाला का शुभारंभ एस सी ई आर टी सोलन के प्राचार्य    हेमंत  कुमार  ने किया ।

कार्यक्रम प्रभारी वीना ठाकुर ने बताया कि  इससे पहले भी इस विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है तथा अंतिम रूप देने के लिए संभवत इसी माह के अंत तक एक ओर कार्यशाला आयोजित की जाएगी उसके उपरान्त ही इन अध्यायों को पुस्तक में समायोजित करने के लिए शिक्षा विभाग तथा शिक्षा बोर्ड को भेजा जाएगा।

गौतलब हे कि सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा (Road Safety ) क्लब बनाए जा चुके है तथा उनके सफल संचालन हेतु सरकार द्वारा  विशेष सहायता प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में राज्य  शैक्षिक तथा प्रशिक्षण परिषद सोलन द्वारा कक्षा 5वी से 10वी तक विभिन्न विषयों के तहत सड़क सुरक्षा के अध्याय समायोजित किए जा चुके हे तथा अब वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के लिए अंग्रेजी विषय में यह अध्याय जोड़े जाएंगे क्योंकि विद्यालय स्तर पर सभी संकायों के विद्यार्थीयों हेतु अंग्रेजी एक अनिवार्य विषय हे।

कार्यक्रम समन्वयक वीना ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि अध्यापकों के सक्रिय सहयोग से एससीईआरटी द्वारा शिक्षा विभाग के निर्देशों पर तैयार किया जा रहा सड़क सुरक्षा (Road Safety ) का यह पाठ्यक्रम अपने निर्धारित उद्देश्यों को अवश्य पूर्ण करेगा।

Road Safety
Road Safety
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।