Solan News : डलहौज़ी हलचल (बद्दी) रजनीश ठाकुर : सोलन (Solan) के बद्दी में रुचि मसाले का लॉगो लगाकर मसाले बनाने बाली कम्पनी के ऑनर को कोर्ट से सशर्त ज़मानत मिली है।
बताते चलें कि एमएमडी ग्लोबल फूड्स नाम की कम्पनी जो पहले मदर चॉइस के नाम से भी मासले बनाते थे के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत पुलिस थाना बद्दी (Solan) में कम्पलेंट दर्ज करवाई थी। कम्पलेंट में लिखा था कि एमएमडी ग्लोबल फूड्स कम्पनी रुचि मसाले का लोगो लगाकर मार्केट में नकली मशाले बेच रही है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एमएमडी ग्लोबल फूड्स में छापा मार कर वहां से ज़रूरी कागजात व सैंपल जब्त किए थे।
बरहाल मामला कोर्ट में चला हुआ है। इस पर एमएमडी ग्लोबल फूड्स कम्पनी के ऑनर को से कोर्ट सशर्त जमानत मिली है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने एसआइटी टीम का गठन किया है ताकि मामले की तह तक पहुँचा जा सके।