डलहौजी हलचल (शिमला) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (BJP State President Dr. Rajeev Bindal) ने कोलकाता के एक अस्पताल में महिला पीजी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध से पूरा देश शर्मसार हो गया है और यह घटना अब देश के सहने योग्य नहीं है। बिंदल ने ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में बेटियों को बचाने के बजाय अपराधियों को संरक्षण देने में लगी हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ममता बनर्जी इस मामले को सीबीआई (CBI) को सौंपने में टालमटोल क्यों कर रही थीं।
राहुल गांधी पर निशाना
राजीव बिंदल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हाथरस (Hathras) में राजनीतिक पर्यटन करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस (Congress) के नेता, जो इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा हैं, ममता बनर्जी सरकार में महिलाओं पर हो रहे बर्बरतापूर्ण दुराचार पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सुरेश कश्यप ने की ममता सरकार की आलोचना
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप (Former BJP State President and MP Suresh Kashyap) ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले को सीबीआई (CBI) को सौंपने में ममता को मात्र 70 सेकंड का समय लगना चाहिए था, लेकिन इसके लिए वह 7 दिन का समय मांग रही थीं। कश्यप ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) का असंवेदनशील व्यवहार यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समान ही है।
सतपाल सत्ती का बयान: बंगाल में चल रहा जंगल राज
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सत्ती (Former BJP State President and MLA Satpal Satti) ने ममता बनर्जी के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए नर्क बन चुका है। कोलकाता की ‘निर्भया’ (Kolkata’s ‘Nirbhaya’) के बाद, बर्दवान में भी एक युवती का खून से लथपथ शव मिला। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि वह ‘बेटी बचाओ’ के बजाय ‘बलात्कारी बचाओ अभियान’ पर जोर दे रही है।
सत्ती ने यह भी कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट (Kolkata High Court) द्वारा मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश देने के दिन ही अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग (Emergency Building) पर हमला कर दिया गया। उन्होंने इसे एक सुनियोजित हमला करार दिया और कहा कि टीएमसी के शासन में बंगाल में जंगल राज आ चुका है।