डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला मुख्यालय चम्बा के ऐतिहासिक अखंड चंडी पैलेस के दरबार हॉल में बुधवार को अंडर-19 रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न उपमंडलों से आए 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विजेता
प्रतियोगिता में शिवम ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जयश जसवाल दूसरे, अबद खान तीसरे, सक्षम सहगल चौथे और पायल ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे।
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब: श्रुति शर्मा और हनी।
- अंडर-9 वर्ग: आर्यमन दियोड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया।

समापन समारोह और मुख्य अतिथि का संदेश
समापन समारोह में मेडिकल कॉलेज चम्बा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में डॉ. पंकज गुप्ता ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और प्रतिभागियों को भविष्य में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “शतरंज खेलने से न केवल मस्तिष्क तेज होता है बल्कि स्मृति, एकाग्रता, निर्णय लेने की क्षमता और रणनीतिक सोच का भी विकास होता है।”
आगामी प्रतियोगिताओं की जानकारी
डॉ. संजीव सूरी ने घोषणा की कि राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में 29 दिसंबर को ओपन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता और ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जनवरी माह में कुनिहार, सोलन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विशेषताएँ:
- खिलाड़ियों की फीस एसोसिएशन द्वारा वहन की जाएगी।
- खिलाड़ियों के साथ एक टीम मैनेजर भेजा जाएगा।
- राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

शतरंज को बढ़ावा देने के प्रयास
डॉ. सूरी ने कहा कि जिला चम्बा में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास कर रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उच्च स्तर पर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
इस आयोजन में चीफ आर्बिटर चंदन सहगल, जितेश शर्मा, चंदन चोना, नवजोत जोशी, तनुज रैना, सुशील गुप्ता, सुधीर सहगल, विशाल शर्मा सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के इस सफल आयोजन ने चम्बा में शतरंज खेल के प्रति उत्साह को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।