डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : आज दोपहर लगभग 12:30 बजे, एक राजस्थान नंबर की पिकअप जीप (RJ41GA-7017) में अचानक आग लग गई। यह घटना ककीरा कस्बा के बधाली गांव के पास स्थित श्मशान घाट के समीप चंबा-कांगड़ा स्टेट हाईवे पर हुई। पिकअप जीप सड़क किनारे सफेद पट्टी लगाने के काम में लगी हुई थी, जब अचानक गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण आग भड़क गई।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत चुवाड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पिकअप जीप पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
जान-माल का नुकसान नहीं
इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि आग से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोग और संबंधित अधिकारियों ने राहत की सांस ली।