skip to content

T20 World Cup : भारत के 8 युवा खिलाड़ी, जो खेल सकते हैं अपना पहला T20 वर्ल्ड कप

Dalhousie Hulchul
T20 World Cup
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

T20 World Cup : इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) टूर्नामेंट खेला जाएगा. 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है।

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी मौका मिल सकता है। भारतीय टीम (India national cricket team) के कई स्टार खिलाड़ी अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup) के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

  • शुभमन गिल

इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शुभमन गिल बतौर ओपनर या नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसकी वजह उनका पिछला शानदार प्रदर्शन है.

  • रिंकू सिंह

टी20 में धोनी और युवराज के बाद फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह का इस आगामी वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है.

  • जितेश शर्मा

स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी जितेश शर्मा भी इस वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जितेश ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.

  • मुकेश कुमार

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया

  • यशस्वी जायसवाल

मैच की शुरुआत में ही बड़े हिट लगाने वाले यशस्वी की वर्ल्ड कप टीम में जगह लगभग पक्की ही है. अफगान टीम के खिलाफ उनकी पारी ने इस उम्मीद को और बढ़ा दिया है.

  • शिवम दुबे

साउथ अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचने वाले शिवम दुबे भी टीम में जगह बनाने के हकदार हैं.

  • ऋतुराज गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक और अर्धशतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम में अपनी जगह बनाते हुए दिख रहे हैं.

  • तिलक वर्मा

दायें हाथ के एक और स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा भी 2024 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं.

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।