डलहौज़ी हलचल (चंबा): लोकसभा चनावों के मद्देनजर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन से अपने मत का उपयोग करने का प्रशिक्षण देने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा एक अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के साथ निर्वाचन आयोग की टीम विभिन्न गांव व कस्बों में पहुंचकर लोगों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मत के उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दे रही है।
इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग की टीम बुधवार को तीसा क्षेत्र में पहुंची। जहां कि टीम के द्वारा बट्ट आईटीआई खुशनगरी(तीसा) के प्रशिक्षुओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मत के उपयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर बट्ट आईटीआई के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मत का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बिना किसी दबाब व प्रलोभन में आकर अपने विवेक से अपने मत का उपयोग कर एक अच्छे नेता का चुनाव करना चाहिए। ताकि चुने गए अच्छे नेता एक अच्छी सरकार का गठन करें जो कि देश के विकास व जन हित में कार्य करे। बट्ट ने प्रशिक्षुओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मत का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम का आभार भी जताया। इस मौके पर काफी संख्या में प्रशिक्षु व आईटीआई के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।