skip to content

डीसीसीआई हैप कप के लिए हुआ हिमाचल के दो खिलाड़ीयों  अजय शर्मा और अंकित चंदेल का चयन

Dalhousie Hulchul
Two Himachal players Ajay Sharma and Ankit

डलहौज़ी हलचल (चंबा): डीसीसीआई,पीसीसीआई और आईसीसीएल की और से करवाई जा रही इंटरनेशनल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग हैप कप 28 से 30 दिसंबर को हैदराबाद के लाल बहादुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।

ये जानकारी हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के महासचिव नीरज सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कप में देश की कुल तीन टीमें परवीन इलेवन,हार्ले इलेवन,और आनंद इलेवन हिस्सा लेगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के कुल दो खिलाड़ी अंकित और अजय का चयन हुआ है। दोनों के चयन से प्रदेश में खुशी का माहौल है।

प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर सहित गुरमीत धीमान, अनिल शर्मा, रिंटू जसवाल अनिल हर्जेट, रमेश कैथ, मनोज भारद्वाज,रोहित शर्मा, अंकेश केष्टा,अनिल भारद्वाज, सहित सभी ने दोनों के चयन से खुशी व्यक्त की है। हैप्पीनेस कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आने वाली इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा।

नीरज सैनी ने बताया कि अभी हाल ही में हुई राजस्थान के उदयपुर शहर में तीसरी राष्ट्रीय  क्रिकेट चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए। डीसीसीआई कमेटी ने उनका चयन किया है। ये प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।