skip to content

बनीखेत में हुई राजेन्द्र कुमार की हत्या की हो निष्पक्ष जांच: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अ.भा.वि.प.) हिमाचल प्रांत के प्रांत सह मंत्री भवानी सिंह ठाकुर ने आज चंबा में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चंबा में कानून का शासन चरमराया हुआ है और कानून के रक्षक ही कानून के भक्षक बनते जा रहे हैं।

भवानी ठाकुर ने कहा कि 31 दिसंबर 2024 की रात, जब पूरा देश और प्रदेश अंग्रेजी नव वर्ष का जश्न मना रहा था, उस दौरान पर्यटन नगरी डलहौजी के समीप बनीखेत स्थित नेचर वैली होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के आरोपी और कोई नहीं बल्कि पुलिस विभाग के दो सिपाही पाए गए।

विद्यार्थी परिषद की मांग

भवानी ठाकुर ने कहा कि जब पुलिस के कर्मचारी ही इस तरह के आपराधिक कृत्य करेंगे, तो आम जनता का कानून और व्यवस्था से भरोसा उठ जाएगा। यह घटना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि जिला चंबा में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है

इस मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद की चंबा जिला इकाई ने उपयुक्त चंबा और पुलिस अधीक्षक चंबा को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने आरोपी पुलिस कर्मियों को कठोरतम सजा देने और इस मामले में उचित व निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तो परिषद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी।

आंदोलन की तैयारी

विद्यार्थी परिषद ने स्पष्ट किया कि दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। अगर प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती, तो परिषद जन आंदोलन की शुरुआत करेगी।