skip to content
×

विद्युत् उपमंडल डलहौज़ी के अंतर्गत बिजली की चोरी करते पकडे तीन उपभोक्ता

Published On:

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) :  विद्युत् उपमंडल डलहौज़ी के अंतर्गत सभी विद्युत् अनुभागों मे गठित की गई टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों के बिभिन्न श्रेणियो के 65 उपभोगताओं के बिजली के कनेक्शन का औचक निरिक्षण किया गया ।

इस निरिक्षण के चलते 3 उपभोगताओं को चोरी करते पकड़ा गया ओर जिनसे 33000/- रुपया का जुर्माना वसूला गया । विभाग द्वारा गठित उड़नदस्ते की टीम ने 9 घरेलु श्रेणी के उपभोगता विजली का उपयोग व्यावसायिक तोर पर करते पाए गए । जिन्हें 4,35,142/- रुपया का जुर्माना किया गया ।

विद्युत् उपमंडल डलहौज़ी के  सहायक अभियन्ता इंदरजीत ने कहा है की उपभोगता घरेलु श्रेणी की सप्लाई को व्यावसायिक रूप मे कर रहे हैं, वह उपभोगता घरेलु श्रेणी को व्यावसायिक श्रेणी मे बदल दें,अन्यथा उन पर फिर से जुर्माना लगाया जा सकता है ।