डलहौजी हलचल (भरमौर) : भरमौर की दूरदराज पंचायत बड़ग्राम के भद्रा गांव निवासी वर्षा कुमारी (उम्र 16 वर्ष) की उस समय मौत हो गई जब वह अपने गांव भद्रा से स्कूल जा रही थी। यह घटना बन्नी माता मंदिर से लगभग एक किलोमीटर पहले घटी, जब अचानक वर्षा का पैर फिसलने से वह नीचे लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्कूल जाते समय हुआ हादसा
वर्षा कुमारी, जो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांदा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी, रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह अपने अन्य गांव के बच्चों के साथ स्कूल जा रही थी। तभी यह दुखद हादसा घटित हो गया। घटना के बाद, उसके साथ जा रहे अन्य बच्चों ने जल्दी से गांववासियों को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
गांववासियों की मदद से, लड़की के शव को गहरी खाई से निकालकर भरमौर अस्पताल ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पंचायत प्रधान की प्रतिक्रिया
तूं दाह पंचायत के प्रधान तिलक राज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाए, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल भेजा गया।