skip to content
×

बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक के नीचे आने से बाप-बेटी की मौत

Published On:

डलहौज़ी हलचल (सोलन) : नालागढ़ -बद्दी नेशनल हाईवे 105 पर भुडड बैरियर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक ट्रक ने बाइक सवार पिता व पुत्री को कुचला डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

नालागढ़