skip to content

वंदना चड्डा बनी स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओ भारत) जिला चंबा  की अध्यक्ष

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओ भारत) जिला चंबा  की एक बैठक का आयोजन  मंगलवार को डलहौज़ी में किया गया जिसमे कार्यकारी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

इस दौरान वंदना चड्ढा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष  के रूप में चुना गया वहीं विक्रम जरियाल को उपाध्यक्ष , अजय चम्बियाल को सचिव, धीरज शर्मा को कोषाध्यक्ष , रोहित करोल को वित्त एवं व्यापार विशेषज्ञ , निकिता को खेल विशेषज्ञ, निशा को आईडी में विशेषज्ञ ,पवन गौतम को  परिवार समिति अध्यक्ष के रूप में चुना गया वहीँ  संजय कुमार , सुलोचना देवी और  कंचन को एथलीट लीडर के रूप में चुना गया ।

वंदना चड्ढा और रोहित करोल को राज्य स्तरीय चुनाव में भाग लेने के लिए अधिकृत किया गया है । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष वंदना चड्ढा ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में एक टीम के रूप में कार्य करते हुए स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओ भारत) जिला चंबा को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।