skip to content

बनीखेत में विद्युतकर्मी की करंट चपेट में आ जाने से दुखद मौत

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : बनीखेत में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक विद्युतकर्मी की करंट चपेट में आ जाने से दुखद मौत का मामला सामने आया है। हादसा उस समय हुआ जब बनीखेत वाल्मीकि मंदिर के पास लाइनमैन रमेश कुमार एलटी लाइन खराब होने पर खंभे पर चढ़े हुए थे। इस दौरान वे अचानक करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर खंभे से नीचे जा गिरे । आनन-फानन में सहकर्मी ने स्थानीय लोगों की मदद से अचेत रमेश को पीएचसी बनीखेत पहुंचाया जहां डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।