डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा के दो अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी कूच बिहार ट्राफी में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। चंबा जिला के सलूणी उपमंडल निवासी साहिल शर्मा व सामरा निवासी प्रशांत ठाकुर का चयन अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के लिए हुआ है। कूच बिहार ट्राफी में होने वाले मुकाबलों में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगई है।
हिमाचल की टीम 18 नवंबर (शनिवार) से अपना पहला चार दिवसीय मुकाबला उत्तर प्रदेश में खेलेगी। इसके बाद आगामी तीन मुकाबले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होंगे। जबकि, पांचवां मुकाबला दिल्ली में होगा। इससे पूर्व ये खिलाड़ी वनडे अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के कूच बिहार क्रिकेट ट्राफी में चयनित होने पर जिला क्रिकेट संघ, खिलाड़ियों व लोगों ने इन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील, बनीखेत से अंतरिक्ष, गौरव, संजीव, पवन, रजत, अंकुश, अंशुमान, अमनदीप, सक्षम, भरमौर से अजीत, राकेश, सचिन, राजेश, सोनू, अंकुश ठाकुर, थापू, नीरज, सलूणी से वीरेंद्र,अमित, पप्पू,बबलू, सबलू, गुड्डू, रवि, भटियात से रिंपक, स्वतंत्र, राहुल, काव्या ठाकुर, अंश महाजन, नीरज, जगदीश तथा मनुज शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि चंबा के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से लोहा मनवा रहे हैं। प्रशिक्षित कोच की देखरेख में ये लगातार अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं। जिसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे है।
पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि जिला चंबा के खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिला चंबा के पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, बनीखेत तथा मैहला में क्रिकेट सब सेंटर चलाए जा रहे हैं, जो कि एचपीसीए की ओर से संचालित किए जा रहे हैं। यहां पर जिलाभर के क्रिकेट खिलाड़ी प्रशिक्षित कोच की देखरेख में अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं। उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।