डलहौज़ी हलचल (कांगड़ा) : रानीताल (Ranital) के तहत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की अचानक मौत हो गई, जबकि उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly, Uttar Pradesh) से चार साल पहले हिमाचल प्रदेश के रानीताल (Ranital, Himachal Pradesh) में आकर बसे नेक पाल का परिवार, मेहनत-मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहा था। मंगलवार की रात, परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए। कुछ ही समय बाद, नेक पाल की दोनों बेटियों और उसकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
बच्चियों की दुखद मौत
परिवार के तीनों सदस्यों को आनन-फानन में उपमंडल अस्पताल देहरा (Dehra Sub-Division Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया गया। टांडा पहुंचते ही डॉक्टरों ने दूसरी बच्ची को भी मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चियों की उम्र क्रमशः 4 साल और 7 साल थी। वहीं, दोनों बच्चियों की मां की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाना के सैंपल्स एकत्रित कर लिए हैं। एएसपी हितेश लखनपाल (ASP Hitesh Lakhanpal) ने बताया कि भारत सुरक्षा अधिनियम (Indian Security Act) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि खाने में ऐसी कौन सी वस्तु थी जिससे यह दुखद घटना घटी।