skip to content

Transfer News – हिमाचल में 49 तहसीलदार व 89 नायब तहसीलदारों के तबादले, अधिसूचना जारी

Dalhousie Hulchul
Transfer News | Himachal
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

Transfer News – डलहौज़ी हलचल  (Shimla)  : हिमाचल में नायब तहसीलदार के साथ 49 तहसीलदार को भी बदला है । साथ ही 6 को नई तैनाती दी है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है।

तहसीलदार हीरा लाल घेजटा को शिमला शहरी से रिकवरी शिमला, गोपाल कृष्ण मुखिया को कुपवी से संगड़ाह सिरमौर, सुनील चौहान को सुन्नी से हिमुडा शिमला और अभिषेक चौहान को जुब्बल से आईआरएसए स्टैंप सेल हिमाचल सचिवालय लगाया गया है।

प्रोमिला चौहान को संगड़ाह से नेरवा, रिश्व शर्मा को पांवटा साहिब से शिमला ग्रामीण, जय सिंह को शिलाई से कुपवी, सतिंद्र जीत को नौराधार से रामशहर सोलन, अजय कुमार को नगरोटा सूरियां से होली चंबा, राकेश कुमार को शाहपुर कांगड़ा से चुराह चंबा बदला गया है।

तहसीलदार विनोद कुमार को सलूणी से जवाली, आशीष ठाकुर को होली से कोटली मंडी, शिखा को घनेरी ऊना से नगरोटा सूरियां में तैनाती दी है। रमेश सिंह को आनी से केलांग, राहुल शर्मा को भोरंज से जुब्बल, कृष्ण कुमार को कोटली से बड़ोह कांगड़ा और मुनीश कुमार को एसटी दरिणी कांगड़ा से सरकाघाट लगाया गया है।

वरुण गुलाटी को रोहड़ू से मुल्थान कांगड़ा, आशीष शर्मा को बमसन (टौणी देवी) हमीरपुर से मोरग किन्नौर, चंद्र मोहन को निचार भावानगर से सुन्नी शिमला, रमन ठाकुर को अर्की से नौहराधार में तैनाती दी है। विपन वर्मा सराहन सिरमौर से अर्की, सार्थक शर्मा पालमपुर से टैंपल ऑफिसर श्री चामुंडा देवी, शिखा राणा बड़ोह से ऊना, अमित कुमार रक्कड़ से सलूणी चंबा भेजे गए हैं।

तहसीलदार हुसन चंद को ऊना से रोहड़ू, केशव कुमार को गलौर हमीरपुर से निहरी मंडी, नरेंद्र कुमार को केलांग से मंडी सदर, संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण से पांवटा साहिब, सुभाष कुमार को हमीरपुर से औट मंडी, सुमेध शर्मा को जुन्गा से रजिस्ट्रार कॉ ऑपरेटिव सोसाइटी ऑफिस शिमला में लगाया गया है।

भीम सिंह चिड़गांव से आनी कुल्लू, कुलताज जवाली कांगड़ा से घनेरी ऊना, प्रवीण कुमार नेरवा शिमला से पच्छाद सिरमौर, सुभाष कुमार खुंड़ियां कांगड़ा से हमीरपुर सदर, हरीश कुमार बैजनाथ से बमसन टौणी देवी भेजे गए हैं। प्रवीण कुमार नगरोटा बगवां से सुजानपुर, रोहित कंवर बंगाणा से शिलाई, अशोक कुमार सुजानपुर से नगरोटा बगवां, बालकृष्ण सरकाघाट से भोरंज, कृष्ण कुमार निहरी मंडी से बैजनाथ लगाए गए हैं।

तहसीलदार साजन मंडी सदर से पालमपुर, दीक्षांत ठाकुर औट मंडी से चिड़गांव, अरुण कुमार कोटखाई से भावा नगर, नरैन सिंह वर्मा आईआरएसए स्टैंप सेल हिमाचल सचिवालय से जुन्गा, अपूर्व शर्मा रिकवरी शिमला से शिमला शहरी, विक्रमजीत निदेशक लैंड रिकॉर्ड शिमला ऑफिस से शाहपुर कांगड़ा, ललित ठाकुर बंदोबस्त सर्किल अर्की से कोटखाई, अनुजा शर्मा नादौन से रक्कड़ कांगड़ा भेजी गई हैं।

अंडर ट्रेनिंग शिवानी भारद्वाज को श्री नैना देवी जी, प्रियांजलि शर्मा को बल्ह मंडी, धीरज शर्मा को सरकाघाट, निधि सकलानी को मनाली, जतिंद्र सिंह को मंडी और प्रिंस धीमान को जोगिंद्रनगर में तैनाती दी है।

Transfer News – यहाँ देखें नायब तहसीलदारों की तबादला सूचि

Transfer News | Himachal
Transfer News | Himachal
Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।