डलहौज़ी हलचल (ककीरा) भूषण गुरंग : शहीद आशीष थापा राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला घटासनी के प्रांगण में बुधवार को “शहीदी दिवस” बहुत ही साधे ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेवक कैप्टन भीम सिंह गुरूंग और शहीद आशीष थापा के छोटे भाई भूतपूर्व सैनिक पारस थापा सहित एस एफ टीएफ के जेसीओ,स्कूल स्टाफ स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य,ज्वाला महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान क्षेत्र के समस्त लोगों ने शहीद आशीष थापा की शहादत को याद किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील दत्त ने शहीद को याद करके उन्हे श्रद्धाजली अर्पित की और सभी ने दो मिनट का मौन रखा । इस दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा देश भक्ति के गीत “दिल दिया है जान भी देगे ये बतन तेरे लिये “की सुन्दर प्रस्तुती दी । उसके बाद सारा पंडाल आशीष थापा अमर रहे और भारत माता जय के जयघोष से गूंज उठा।
उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन वर्ष 1999 में आशीष थापा कारगिल युद्ध में मेढ़ सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। । इसलिये आज के दिन इनका शहीदी दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।आज भटियात उपमंडल के घटासनी स्कूल का नाम शहीद आशीष थापा के नाम से जाना जाता है।
वही समाज सेवक कैप्टन भीम सिंह थापा के द्वारा स्कूल को अपनी औऱ से कुछ पैसे भी दान स्वरूप भेंट किये गए । इन का पहले से ही इस स्कूल के लिये बहुत योगदान रहा है। इसी लिये आज भी स्कूल के बच्चे समाज सेवक दादू जी के नाम से जानते है।