UGC NET Result 2023 || डलहौज़ी हलचल || 18 जनवरी को, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, दिसंबर 2023 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET Result 2023) का परिणाम घोषित किया।
पूरे देश से 9 लाख अभ्यर्थियों ने इस राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा में पात्रता परीक्षा दी। जिसमें खातीवास गांव में सरकारी स्कूल में अध्यापिका डॉ कुसुम यादव ने पहले ही प्रयास में लोक प्रशासन विषय में नेट की परीक्षा पास करके देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया, जिससे उन्होंने शिक्षा जगत और अपने परिवार का मान बढ़ाया।
डॉक्टर कुसुम यादव ने पहले भी 2016 में विधि विषय में नेट जेआरएफ उत्तीर्ण करके महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर अपना शोध कार्य पूरा किया था। डॉक्टर कुसुम यादव ने 2021–23 सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में परास्नातक की डिग्री हासिल कर एक और कीर्तिमान बनाया है और स्वर्ण पदक भी पक्का किया है ।
शिक्षिका कुसुम यादव शिक्षा विभाग में मास्टर ट्रेनर भी हैं, साथ ही कई राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी काम करती हैं।
हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा, एन सी एफ एफ एस आधारित बाल वाटिका की किताब को तैयार करने के साथ-साथ विभिन्न विषयों की पाठ्य सामग्री तैयार करने में भी अग्रणीय रही है। शिक्षिका डॉ कुसुम यादव अपने द्वारा अर्जित ज्ञान को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षण अधिगम में लगाकर देश सेवा में अपना योगदान देने को संकल्पित है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।