Una News : डलहौज़ी हलचल (Una) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है । प्रधानमंत्री ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी के निधन पर उन्हें पत्र लिखकर शोक संदेश भेजा है।
अपने शोक सन्देश में प्रधानमंत्री ने भगवान से शोक संतप्त अग्निहोत्री परिवार को धैर्य प्रदान करने सहित दिवंगत आत्मा को सद्गति देने की प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दु:ख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।
सरल व मिलनसार व्यक्तित्व की धनी डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री जी सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों के प्रति सदैव सजग रहीं। जरूरतमंद लोगों की मदद और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किए। उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री जी का निरंतर सहयोग व प्रेरणा आपके जीवन का एक बड़ा आधार था। आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं, पर उनकी स्मृतियां और जीवन मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह शोक संतप्त परिजनों व शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें।