डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में जिला खेलकूद संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, श्री प्यार सिंह चाडक ने की। बैठक में अंडर-19 लड़कों और लड़कियों के खेलकूद प्रतियोगिताओं पर विचार-विमर्श किया गया, और सभी जोन की प्रतियोगिताओं के वेन्यू निर्धारित किए गए।
वेन्यू का निर्धारण:
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भटियात जोन के अंडर-19 लड़कियों के जोनल टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में होगा, जबकि जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में किया जाएगा। वहीं, अंडर-19 लड़कों की जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में सुनिश्चित किया गया है।

खेलकूद का महत्त्व:
जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक, श्री प्यार सिंह चाडक ने बैठक में उपस्थित 170 से अधिक पाठशालाओं के मुखिया और शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेलकूद हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और इससे न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।”
स्वागत और धन्यवाद:
बैठक के अंत में स्थानीय पाठशाला प्रधानाचार्य, प्रीतम ठाकुर ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया।