skip to content

Sundarnagar में विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (Sundarnagar) : समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी) सुन्दरनगर(Sundarnagar)  में विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के प्रशिक्षु एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरसी सुन्दरनगर (Sundarnagar) के प्रवक्ता (भौतिक चिकित्सा) विशेषज्ञ डाॅ प्रदीप पाहवा ने भौतिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

उन्होंने श्रव्य, दृष्य एवं विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को उक्त विषय के बारे में प्रभावी तरीके से प्रशिक्षित एवं जागरूक किया। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है। संस्थान के पुनर्वास अधिकारी डाॅ प्रियदर्शी मिश्र ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए इस विषय पर अपनेविचार रखे तथा कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी शैलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।