डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग कॉलेज बोंखरी मोड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस मौके पर विद्यालय के ग्यारहवी व बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबलड सर्विसिज (आईटीईएस) के प्रवक्ता धीरज कुमार व ऑटोमोबाइल विषय के प्रवक्ता रोहित नरयाल भी उनके साथ थे। बट्ट आईटीआई एवं बट्ट नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संस्थान की आईटीईएस विषय की प्रवक्ता कुमारी काजल वर्मा व ऑटोमोबाइल विषय के प्रवक्ता विपुल कुमार ने उक्त दोनों विषयों के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने आईटीईएस व ऑटोमोबाइल प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर अपने विषय से संबंधित व्यवहारिक जानकारी प्राप्त करने के साथ विभिन्न मशीनों व उपकरणों के प्रयोग बारे भी जानकारी प्राप्त की। जिसके उपरांत संस्थान परिसर में स्थित नर्सिंग विंग का भी भ्रमण कर नर्सिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
बट्ट ने कहा कि वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा कई महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बताया कि संस्थान में विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों से संबंधित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं मौजूद हैं, जहां कि विद्यार्थी काफी गहनता से अपने विषय संबंधी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में संस्थान में समय समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर आते हैं।
इस मौके पर बट्ट आईटीआई एवं नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।