डलहौज़ी हलचल (शिमला) : रविवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने गेयटी थियेटर में डीजीपी डिस्क अवार्ड समारोह का आयोजन किया। मुख्यातिथि के रूप में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने समारोह में भाग लिया। 3 वर्ष बाद आयोजित इस कार्यक्रम में, राज्यपाल ने 2020, 2021 और 2022 के लिए 304 पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाज़ा। राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य पुलिस के प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उनका कहना था कि प्रभावित क्षेत्रों से 70000 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने में पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है।
नशे के अवैध कारोबार में वृद्धि पर राज्यपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे निपटना एक बड़ी चुनौती है। उन्हें बताया गया कि राज्य सरकार ने अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कड़ी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों पर पुलिस की निगरानी बहुत जरूरी है और ऐसे असामाजिक लोगों को कानून के तहत नियंत्रित करके युवा पीढ़ी को इस बुराई से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने अपने निरंतर प्रयासों से मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है और 23 मामले अवैध रूप से अर्जित 13 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की कुर्की के लिए सक्षम अधिकारियों को भेजे गए हैं। इसके अलावा, नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 10 मामलों को वित्तीय जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है। पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स ने भी इस अवसर पर प्रस्तुति दी। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, एडीजी लॉ एंड आर्डर अभिषेक त्रिवेदी, पूर्व डीजीपी आरआर वर्मा, टीआर महाजन और एसआर मरड़ी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसे प्रौद्योगिकी के उपयोग से पुलिस ने पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटनाओं, चोटों और मौतों में भारी कमी दर्ज की है। उनका कहना था कि राज्य पुलिस ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जैसे कि पासपोर्ट सत्यापन में भारत में पहला स्थान, 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के कार्यान्वयन में तीसरा स्थान और 2020-2021 में अपराध और क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के कार्यान्वयन में ग्यारहवां स्थान। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भारत का आठवीं राज्य पुलिस है जोकि प्रैजीडैंट कलर सम्मान से सम्मानित हुई है। प्रदेश पुलिस ने अनेक नवोन्मेषी प्रयास किए हैं, जिन्हें अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना रही है, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा की विभाग ने नशीली दवाओं को नियंत्रित करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, संगठित अपराध को नियंत्रित करने और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बहुत प्रयास किये है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हर पुलिसकर्मी पूरी लगन से काम कर रहा है।
कुल्लू जिला की एसपी साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) सहित 11 अन्य पुलिस अधिकारी DGP डिस्क अवार्ड से सम्मनित
शिमला के गेयटी थिएटर शिमला में कुल्लू जिला के पुलिस अधीक्षक श्रीमति साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशीष शर्मा (H.P.S.) , उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार (H.P.S.) , निरीक्षक कुलवंत सिंह, उप निरीक्षक धीरज सेन, उप निरीक्षक भुप सिंह, ASI नवनीत कुमार, मुख्य आरक्षी जगदीश कुमार, मुख्य आरक्षी अनुपम कुमार, आरक्षी प्रेम नाथ व आरक्षी सतीश कुमार को कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा DGP डिस्क से सम्मानित किया गया ।