डलहौज़ी हलचल (सोलन) : जहाँ हवाई सफर में भी सवारी के साथ 15 किलोग्राम से अधिक सामान के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है तो वहीँ एचआरटीसी सोलन के एक कंडक्टर ने अढ़ाई किलो के एक थैले का आधा टिकट काट दिया। वहीँ MD एचआरटीसी के नए आदेशों का हवाला देते हुए बस कंडक्टर ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को सोलन से पीरन ठूंड को दोपहर बाद 3 बजे चलने वाली बस (एचपी 14ए-6375) में एक व्यक्ति ने मरीज के लिए दवाएं भेजनी थी। आग्रह करने पर कंडक्टर ने आधे टिकट काट दिया और 60 रुपए ले लिए। पीरन पहुंचने पर बैग का वजन 2 किलो 65 ग्राम था। पीरन गांव के वरिष्ठ नागरिक केडी शर्मा का कहना है कि बीते कुछ दिन पहले इसी बस में सोलन से सामान की एक पेटी बस पर रख दी। बारिश की संभावना को देखते हुए उन्हें पेटी पर तिरपाल तक नहीं डालने दिया गया।
MD एचआरटीसी द्वारा 21 अगस्त को जारी संशोधित सामान दरों में एक सवारी अपने साथ 30 किलोग्राम सामान नि:शुल्क ले जा सकती है। RM एचआरटीसी सोलन प्रिय रंजन चौहान ने बताया कि कंडक्टर को सहयोग करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच करेंगे।