skip to content

कौन बनेगा करोडपति में छह लाख 40 हजार रुपये जीतने वाली चंबा की बेटी जैतून बेगम को किया सम्मानित

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : कौन बनेगा करोडपति (केबीसी) में छह लाख 40 हजार रुपये जीतने वाली चंबा निवासी जैतून बेगम का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जैतून बेगम एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उनकी इस उपलब्धि पर महिला एवं बाल विभाग तीसा की ओर से सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पूजा कुकरेजा ने जैतून बेगम को शाल और टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही टीवी शो कौन बनेगा करोडपति में छह लाख 40 हजार रुपये जीतने पर उन्हें बधाई दी।

चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र चुराह के तहत गांव कम्होथा निवासी जैतून बेगम ने सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोडपति शो में भाग लेकर मशहूर अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों का जवाब देकर यह राशि जीती है। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार व सगे संबंधियों में खुशी का माहौल है। जैतून बेगम अति गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। उन्होंने कहा कि इस शो में भाग लेने के लिए वह वर्ष 2011 से प्रयास कर रही थीं। हर बार इसके लिए पंजीकरण करने के बाद अगले राउंड का इंतजार रहता था, लेकिन अब काफी प्रयासों के बाद उन्हें मौका मिला।

बकौल जैतून बेगम उनके जन्म के तुरंत बाद उनके पिता ने दूसरी शादी रचा ली थी। ऐसे में काफी गरीबी में मां ने ही उनका पालन पोषण करने के साथ उन्हें पढ़ाई भी करवाई। आब कौन बनेगा करोडपति में जीते पैसों से वह सबसे पहले अपना घर बनाने के साथ परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करना चाहती है।

आकांक्षी जिला चंबा के चुराह से संबंध रखने वाली जैतून बेगम ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। जब शो के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आप करती क्या हैं, तो जैतून ने बताया कि वह एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। फिर अमिताभ बच्चन ने उनसे उनका वेतन पूछा तो जैतून बेगम ने कहा कि इतना सारा काम करने के बावजूद सरकार की ओर से उन्हें मात्र दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने हैरानी जताते हुए सरकार से उनका वेतन बढ़ाने की गुहार लगाई है। जैतून के घर में उनकी मां के अलावा नानी व एक बड़ी बहन रहती हैं। शो के दौरान उनकी बहन भी साथ थीं। उन्होंने परिवार के सदस्यों के हर वक्त सहयोग के लिए आभार जताया है।