Horoscope : आज रविवार का दिन है और भाद्रपद माह की द्वितीया तिथि है। द्वितीया तिथि सुबह 11 बजकर 9 मिनट तक होगी। इसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी। आज भी हस्त नक्षत्र और ब्रह्म योग बन रहे हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज बुध की राशि कन्या में ग्रहों का राजा सूर्य प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य के इस गोचर से कई राशि के लोगों को फायदा होता है, इसलिए कई राशियों को सतर्क रहना चाहिए। जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन ।
मेष राशिफल (Aries Horoscope)
आज तबियत का ध्यान रखना चाहिये।जॉब में आपको प्रशंसा मिलेगी।मन में नये विचार उत्पन्न होंगे।घर के बुजुर्ग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे।कानूनी मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे।कारोबारी कार्यों में गति आयेगी।
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)
आज का दिन शानदार रहेगा।कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।परिजनों के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं।आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।आपको मेहनत के अनुसार परिणाम देरी से प्राप्त होंगे।जीवनसाथी को सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।
मिथुन राशिफल(Gemini Horoscope)
किसी बात को लेकर तनाव में रहेंगे।सुख-समृद्धि में कमी आयेगी।नकारात्मक समाचार आपको मिल सकते हैं।काम का दबाव आपको परेशान करेगा।पूजापाठ में आपका मन लगेगा।गैरजरूरी खर्चों पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे।प्रेमी जन की भावनाओं की चिन्ता रहेगी।
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)
किसी कार्य में कामयाबी मिलेगी।मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे।व्यवसाय में बड़ी डील हो सकती है।आज शॉपिंग के लिये मार्केट जा सकते हैं।छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है।मित्रों से फोन पर चर्चा होगी।
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
आज तनाव में आ सकते हैं।ऑनलाइन कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे।आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे।वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग न करें।धन से जुड़ी समस्या दूर होगी।छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी।
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)
मान-सम्मान में वृद्धि होगी।किसी के कार्यों में दखल न दें।गलत कार्य न करें।वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।वैवाहिक जीवन बहुत सुखद रहने वाला है।आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा।
तुला राशिफल (Libra Horoscope)
कुछ आपकी लोग आलोचना कर सकते हैं।योजना बनाकर काम करें।आज यात्रा कर सकते हैं।कुछ कोई आपको उकसाने का प्रयास कर सकता है।तेल-मसालेदार भोजन करने से बचें।जल्दबाज़ी में कोई काम न करें।बुरी संगत के कारण समस्या होगी।
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)
आज कुछ चिन्ता दूर होगी।नौकरी में प्रमोशन हो सकता है।राजनीति से जुड़े लोगों की समस्या दूर हो सकती है।लम्बी दूरी की यात्रा कर सकते हैं।प्रेमी जन आपसे आकर्षित रहेंगे।घर का माहौल सादगीपूर्ण रहेगा।
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)
पदोन्नति मिल सकती है।व्यवसाय में आपको मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।समाज में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी।आपके जरूरी काम आसानी से बन जायेंगे।प्रेम सम्बन्धों को काफी समय दे पायेंगे।
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
आज काफी सावधान रहें।जोखिम से आपको बचना चाहिये।नये कार्यों को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे।आज धन उधार देने से बचें।बुरी संगत वाले लोगों से आपको समस्या हो सकती है।किसी रिश्तेदार के यहां धार्मिक आयोजनों में आप शामिल हो सकते हैं।
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)
कोई आपको परेशान कर सकता है।आपको नुकसान हो सकता है।क्रोध में गलत शब्दों का चयन न करें।शाम को घर से बुजुर्गों से आपको प्रशंसा मिल सकती है।जॉब कर रहे लोगों को अपनी कुछ खबर मिलेगी।
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)
यात्रा कर सकते हैं।आज का दिन अच्छा रहेगा।यात्रा करेंगे।व्यापार में कुछ बदलाव या फेरबदल करना चाहते हैं तो दिन उत्तम रहेगा।वेब सीरीज और साहित्य की तरफ आपकी रुचि बढ़ेगी।बेरोजगार लोगों को नयी जॉब के मौके मिलेंगे।