डलहौज़ी हलचल (नूरपुर) : पुलिस की एएनटीएफ कांगड़ा टीम ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को निरंतर जारी रखा हुआ है । ताज़ा मामले में एएनटीएफ कांगड़ा की पुलिस टीम ने एएसआई करतार सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पंजाब के दो युवकों को 68.15 ग्राम चिट्टा के साथ धर दबोचा है । मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुतबिक एएसआई करतार सिंह के नेतृत्व में एक टीम जिसमे एचसी रॉकी कुमार, एचएचसी मोहम्मद असलम, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी संजय कुमार और कांस्टेबल शामिल थे ने गुप्त सूचना के आधार पर इन युवकों को दुर्गा माता मंदिर हिल टॉप डमटाल के सामने से धर दबोचा है। दोपहर करीब 12:30 बजे मोहटली रैंप डमटाल पर पुलिस की एएनटीएफ कांगड़ा टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
आरोपी युवकों की पहचान 24 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र गुलजार सिंह गांव मार्डी कलां पोस्ट ऑफिस और तहसील मजीठा जिला अमृतसर और सन्नी पुत्र बलविंदर सिंह गांव नया पिंड बटाला जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस सम्बन्ध में में थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच आरम्भ कर दी है।