डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी ) : चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर उतरते ही पर्यटन नगरी डलहौज़ी का गाँधी चौक भारत माँ की जय के नारों से गूंज उठा चंद्रयान-3 की चंद्रमा के सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग ने यहाँ पर लोगों को जोश और उमंग से भर दिया।
होटल एसोसिएशन डलहौज़ी के अध्यक्ष नरेंद्र पूरी और व्यापार मंडल डलहौज़ी के प्रधान राकेश चौभियाल की अगुआई में स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने डलहौज़ी के गाँधी चौक पर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर देश की इस उपलब्धि की खुशियाँ मनाई । लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और देश भक्ति के नारे लगाकर राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया। हर्षोल्लास और जश्न में डूबे लोगों के भारत माता की जयघोष के नारों से आसमान गूंज उठा।
होटल एसोसिएशन डलहौज़ी के अध्यक्ष नरेंद्र पूरी ने देश के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है । उन्होंने युवाओं को वैज्ञानिकों की इस सफलता की सीख लेते हुए नशे से दूर रह कर देश के विकास में भागिदार बनने का आह्वान किया ।