skip to content

भरमौर : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ढांक में गिर कर मौत, 6 घंटे बाद निकाला गया शव

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (भरमौर) : चंबा जिले के भरमौर उपमंडल में एक दुःखद हादसा हुआ है। भरमौर में मणिमहेश यात्रा से लौट रहा एक श्रद्धालु दुर्घटना  का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, एक मणिमहेश यात्रा पर आया एक  श्रद्धालु हड़सर के पास पैरापिट से अनियंत्रित होकर ढांक (खाई) में गिर गया।  हादसे में श्रद्धालु की दुखद मौत हो गई।  मृतक श्रद्धालु का नाम रविकांत था और वह अमृतसर, पंजाब का निवासी था। हादसे में एनडीआरएफ और पर्वतारोहियों की टीम ने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढांक में फंसे श्रद्धालु का शव निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

चंबा पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति सोमवार शाम को सांदी और हड़सर के बीच सड़क से अनियंत्रित होकर ढांक में गिर गया, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई । सूचना मिलते ही चंबा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाश में जुट गई। प्रशासन ने एनडीआरएफ और पर्वतारोहियों की एक टीम को घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा। रेस्क्यू टीम को अंधेरे में ढांक में गिरे व्यक्ति तक पहुंचना काफी मुश्किल था इस कारण  रात को अंधेरा होने के चलते, रेस्क्यू टीम को पुलिस की उपस्थिति में खोज अभियान को रोकना   पड़ा।

रेस्क्यू टीम मंगलवार सुबह फिर से मौके पर पहुंची और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढांक से निकाला गया। बाद में शव को चंबा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर  सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा  पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सोंप  दिया गया। एसएचओ भरमौर हरनाम सिंह ने पुष्टि । उन्होंने कहा की  एक श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा से वापस आते समय ढांक से गिर गया था। रेस्क्यू टीम ने बहुत मेहनत करके शव को निकाला। मृत शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के औपचारिक शुरू होने से लेकर अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मणिमहेश यात्रा के आधिकारिक शुरू होने से पहले एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस साल तीन यात्रियों की मणिमहेश यात्रा में मौत हो चुकी है।