डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) भारत सेखड़ी : डलहौजी में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को भव्यता और धूमधाम से मनाया जाएगा। सनातन धर्म सभा डलहौजी की ओर से अनिल शर्मा ने जानकारी दी कि सदर बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 20 अगस्त से 27 अगस्त तक जन्माष्टमी पर्व एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ
20 अगस्त को सुबह 11 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कोर्ट रोड, सुभाष चौक से होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न होगी। इसके साथ ही, श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। यह कथा रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में वृन्दावन धाम से पधारे पंडित हेमंत कुमार शास्त्री श्री भागवत कथा के माध्यम से भगवान कृष्ण की महिमा का वर्णन करेंगे।
शोभा यात्रा और मटकी फोड़ने का आयोजन
25 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान, बच्चों द्वारा श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा और सुभाष चौक में मटकी फोड़ने जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा। शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर कोर्ट रोड, सुभाष चौक और गांधी चौक से होते हुए रात 8 बजे मंदिर परिसर में संपन्न होगी।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और भंडारे की धूम
26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में रात 8 से रात 12 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भजन-कीर्तन से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इसके साथ ही, 27 अगस्त को मंदिर में हवन का आयोजन होगा, जिसकी पूर्णाहुति सुबह 11 बजे होगी। इसके उपरांत, दोपहर 1 बजे से देर शाम तक मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।