डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : जिला के एक ऐतिहासिक मंदिर में प्रहरी द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतर आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए शहर में रैली भी निकाली। तदोपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की कड़े शब्दों में निंदा भी की है।
उधर, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने भी इस घटना के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा है। उन्होंने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड जवानों की तैनाती किए जाने की भी मांग की है।