डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर के मड्ग्रां से माता की मूर्ति चुराने के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने बस स्टैंड सरवरी के समीप सब्जी मंडी से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं और लाहौल में मजदूरी का काम करते थे। ऐसे में पुलिस की टीम ने चोरी हुई मूर्ति और शंख को बरामद कर लिया और इस बारे उदयपुर पुलिस थाना को भी सूचित कर दिया है।
वहीं अब दोनों आरोपियों से से कुल्लू पुलिस की टीम पूछताछ कर रही हैं कि वे इससे पहले किन-किन चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात कुल्लू पुलिस की टीम इलाके की गश्त कर रही थी। इस दौरान बस स्टैंड सरवरी के समीप सब्जी मंडी में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे जो सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस को दोनों लोगों की हरकतों पर शक हुआ और जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें यह मूर्ति और शंख पाया गया।
वहीं, पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लाहौल के मडग्रां में माता के मंदिर से इसे चुराकर लाए थे और आगे बेचने के लिए ले जा रहे थे। एस.पी. साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी नेपाली के हैं और वे लाहौल में मजदूरी का काम करते थे। दोनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ भी की जा रही है कि कहीं वे दोनों इलाके में हुई अन्य चोरी के मामलों में शामिल तो नहीं रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले दिसम्बर 2014 में रघुनाथ मंदिर और कुंजुम माता मंदिर से भी मूर्तियां चोरी हुई थीं। इन मामलों में भी चोर प्रदेश के बाहर से ही थे जो यहां आकर ऐसे कृत्य को अंजाम दे रहे हैं।