skip to content

चंबा – अन्कु हाडा ने जीता चील बंगला मेले में कुश्ती मुकाबला

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : बुधवार  को ग्राम पंचायत चील बंगला में कुश्ती मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ संम्पन हुआ। कुश्ती मेले में  हिमाचल के साथ साथ जम्मू ,कश्मीर पंजाब दिल्ली हरियाणा के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष रहे राज सिंह ठाकुर ने मुख्यअतिथि के रूप में मेले में शिरकत की । वहीँ मेले का शुभारम्भ मेला कमेटी के वरिष्ठ सलाहकार अमरनाथ ,ओम प्रकाश और बाबु राम ने सयुंक्त रूप से ब्च्च्चो कुश्ती करवाकर शुरू किया। दूर दूर से मेले का आनन्द लेने के लिए भरी संख्या में लोग आये हुए थे।

बड़ी माली के विजेता रहे अन्कु हाडा को मुख्याथिति ने 21000 देकर और छोटी माली के विजेता रहे पहलवान को 11000 हजार देकर समानित किया।  मेला कमेटी ने मेले में आये सभी पहलवानों और दर्शको का मेले की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यावद किया । कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अथिति का भी धन्यावाद किया जिन्होंने अपना कीमती समय देकर मेले की शोभा को बढ़ाया।

मुख्य अतिथी ने मेला कमेटी को 21000 हजार देकर उपाहर में भेंट की। कमेटी के प्रधान राज कुमार और सदस्य कमल कुमार ,चमन लाल, प्रकाश चंद ,कुलदीप कुमार , दलीप ,शिव कुमार, उमंग, तिलक राज, अजीत कुमार, राकेश और सभी सदस्यों  ने मुख्य अथिति का आभार व्यक्त किया ।