skip to content

चुवाड़ी- बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा कवज के रूप मे बाँधा प्यार का धागा

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) भूषण गुरंग  : हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले गोरखा समुदाय के लोगो ने आज राखी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। बेहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने के लिए इस दिन देश के कोने कोने से खिंची चली आती हैं  ।

सुबह सबसे पहले उठ कर स्नान करने के बाद  घर के कुलदेवी और देवी देवताओ को राखी चढ़ाने के उपरान्त अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करते हुये उनको माथे पर तिलक लगाकर और उनकी आरती उतार कर  उनकी कलाइयों पर रक्षा कवज के रूप मे राखी पेहनाती हैं । घरों मे बनाई गई मिठाइयाँ  जैसे गुजिया,सैलरोटी,खजुर,रसगुल्ले के अलावा अन्य प्रकार के देसी घी में बनाये गए मिष्ठान परोसे जाते हैं ।

वहीँ इस दिन भाइयों  के लिये उनका पसंदीदा खाना परोसा जाता है। इस के एवज में भाई भी अपने बहनों के लिए पैसे कपड़े और सोने के आभूषण भेंट स्वरूप देते हैं और इसी के साथ राखी के त्यौहार का समापन किया जाता है । उसके बाद घर मे एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने के बाद अगले दिन खुशी से बहने अपने भाइयों से विदा लेकर अपने घरों को लौट जाती हैं।