भटियात के पवन शर्मा का नया गाना ‘पिपल दिऐ डालिऐ’ यूट्यूब पर मचा रहा धूम
डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : भटियात के गरनोटा निवासी पवन शर्मा का नया गाना “पिपल दिऐ डालिऐ” यूट्यूब पर जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रहा है। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस गाने का औपचारिक लॉन्च किया।
पवन शर्मा, जो पूर्व में अध्यापक और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रह चुके हैं, को संगीत का गहरा शौक रहा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल Pawan Sharma Official पर अब तक चार गाने रिलीज किए हैं, जिनमें “भटियात प्यारा”, “मनमोह लिया नाग देवा”, “जय जवान जय किसान”, और “सोहनी पहाडन” शामिल हैं। “पिपल दिऐ डालिऐ” उनका पांचवां गाना है, जिसने यूट्यूब पर आते ही धूम मचा दी है।
युवाओं को संस्कृति से जोड़ने का संदेश
पवन शर्मा ने इस गाने को न केवल गाया बल्कि इसे लिखा भी है। उन्होंने युवाओं को अपनी संस्कृति को संजोने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस गाने का म्यूजिक अजय नेगी ने दिया है, जबकि डायरेक्शन का कार्यभार भरत भूरिया ने संभाला है।
पवन शर्मा ने कहा, “हमारी संस्कृति हमारी पहचान है, और युवाओं को इसे बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने चाहिए।” उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके गाने को लॉन्च कर इसे एक विशेष पहचान दी।
देखें पवन शर्मा के गाने: आप पवन शर्मा के सभी गाने उनके यूट्यूब चैनल Pawan Sharma Official पर देख सकते हैं।