पाब बांदली के पास भूस्खलन से सड़क बंद, यात्रियों को करना पड़ा पैदल सफर
डलहौज़ी हलचल (सिरमौर) कपिल शर्मा : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण चाढना-शिवपुर मार्ग पाब बांदली के पास भारी भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया। इस भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा जमा हो गया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। परिणामस्वरूप, इस मार्ग पर चलने वाली आधा दर्जन से अधिक निजी और सरकारी बसें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं, और यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।
कृषि और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान
सिरमौर में पिछले रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। खेतों और खलिहानों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा, नदी-नाले भी उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
प्रशासन की अपील: सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और इस तरह के मौसम में एहतियात बरतें। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।