डलहौज़ी हलचल (चंबा) : भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला राणा की अगुवाई में आज सुबह भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने बकलोह के आर्मी जवानों को सम्मान देने और देश भर से आए हुए जवानों को उनकी रक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए आर्मी ग्राउंड में शहीद स्मारक के पास माथे में तिलक लगाया और उन्हें राखियाँ भेंट की । भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने सेना के जवानों को मिठाई खिला कर उनका मुहँ मीठा करवाया ।
आज सुबह 10 बजे से रक्षा बंधन पर भद्रम पढने के कारण कल सुबह सभी जवान अपने अपने हाथों मे बहनों के द्वारा भेजे गए राखी को बांधेंगे । इस के साथ ही महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला राणा के अगुवाई मे राखी के इस पावन पर्व में सभी को शुभ कामनाएं देते हुए भारत माता की जाया के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।