डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : जिला चम्बा के भटियात उपमंडल के अंतर्गत चंबा कांगड़ा सीमा पर सांझी नाला स्थित माता काली के मंदिर में स्थानीय लोगों के द्वारा मणिमहेश यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष ये भंडारा कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधाष्टमी तक आयोजित किया जाता है ।
भंडारे के आयोजकों में कर्णजीत सिंह ने बताया की यहाँ पर किसी भी कमेटी की स्थापना नहीं की गई है बस एक आस्था के साथ सभी आसपास के बुद्धिजीवी लोग आते हैं और माँ अनपूर्णा के भंडार मे दान देकर चले जाते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगो के लिये भंडारा लगाया जाता है। उन्होंने बताया की ये भंडारा 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिये खुला रहता है यही नहीं यहाँ पर यात्रिओं के सोने की भी व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया की भंडारे के अंतिम दिन मंदिर परिसर में रात को महामाई का जागरण भी किया जाता है।