डलहौज़ी हलचल (कुल्लू) : पूर्वोतर हिंदी अकादमी शिलांग के तत्वावधान में कहानी लेखन महाविद्यालय एवं साहित्यिक पत्रिका शुभ तारिका अबांला छावनी हरियाण के संस्थापक डॉ. माहराज कृष्ण जैन की स्मृति में प्रेम एवं सद्भावना विषय पर आधारित 22 से 24 सितंबर तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लेखक मिलन शिवर एवं सम्मान समारोह होटल राजदरवार जनकपुर धाम मधेश पुर नेपाल में आयोजित किया जा रहा है।
पूर्वोतर हिंदी अकादमी शिलांग के सचिव डॉक्टर अकेला भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह डॉ. माहराज कृष्ण जैन की स्मृति में 16वां अंतर्राष्ट्रीय लेखक मिलन शिविर एवं सम्मान समारोह में देश भर से 89 साहित्यकार भाग ले रहे हैं।
नेपाल में आयोजित इस समारोह में हिमाचल प्रदेश से चार साहित्यकार भाग ले रहे है, जिनमें कुल्लू से सुरत राम ठाकुर, प्रताप सिंह अरनोट, विलासपुर से रत्न चंद निर्झर तथा नालागढ से रणजोध सिंह भाग लेगें।
उन्होने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में एवं हिन्दी लेखन में उत्कृष्ठ लेखन कार्य के लिए हर साल राष्ट्रीय लेखन शिविर में दिया जाने वाला डॉ. माहराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान से हिमाचल प्रदेश से भाग ले रहे इन चारों साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
सचिव अकेला भाई ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लेखक मिलन शिवर एवं सम्मान समारोह का आगाज नेपाल के मुख्यमन्त्री सरोज कुमार यादव मुख्य अतिथि शिरकत करेगें जबकि साहित्यकारा एवं संपादक शुभ तारिका अंबाला छावनी उर्मी कृष्ण जैन सत्र-अध्यक्ष के रूप में शिरकत करेंगी। समारोह में भाग ले रहे लेखकों की पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का लोकार्पण भी किया जाऐगा।