डलहौज़ी हलचल (Chamba) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस सुअवसर पर आज चंबा (Chamba) के ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की एक भव्य झांकी निकाली गई। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में शीश नवाया तथा इस पवित्र झांकी में अपनी हाजरी भी दर्ज करवाई। इस सुअवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा सदर के विधायक नीरज नैयर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल ठाकुर के इलावा और भी कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा (Chamba) सदर के विधायक नीरज नय्यर और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल ठाकुर ने जिला चंबा के लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज समूचे देश प्रदेश में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है । उन्होंने आज के इस पावन मौके पर अपने जिले के समस्त लोगों को बधाई दी है तथा आगे सब कुछ मंगल ही मंगल हो यह भी उन्होंने भगवान से कामना की।
आपको बता दे कि आज की यह पावन रैली चंबा (Chamba) के ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर चंबा के मुख्य बाज़ार से होती हुई फिर से जुलाकड़ी में राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। इस बीच चंबा के मुख्य चौंक पर 20,फूट ऊंची माखन हांड़ी को भी भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप से तुड़वाया गया।